¡Sorpréndeme!

CAA-NRC Protest। सीएम Yogi Adityanath ने कही थी 'बदले' की बात, यूपी पुलिस का एक्शन जारी

2019-12-26 559 Dailymotion

नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन गुस्से की सबसे ज्यादा आग उत्तर प्रदेश में भड़की. लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़, मुज्जफरनगर, मेरठ, बिजनौर, संभल, फिरोजाबाद, कानपुर, रामपुर जैसे तमाम शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनाकरियों पर जमकर पुलिस की लाठियां भी चलीं और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भी खबरें आईं.19 दिसंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया कि हिंसा में शामिल हर एक शख्स से बदला लिया जाएगा. ‘बदला लिया जाएगा’- ये शब्द देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम के मुख से निकला है. जो किसी मारक हथियार से कम नहीं लगता.सीएम के ‘बदला’ लेने वाले बयान के बाद मानो पुलिस को सब कुछ करने की छूट मिल गयी है. नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर यूपी पुलिस की कार्रवाई के ताजा आंकड़े तो यही गवाही दे रहे हैं.