कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बुधवार शाम चार बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में घुसकर कारोबारी को गन पॉइंट पर ले लिया। लेकिन शॉप मालिक ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया। शोर सुनकर परिवार और आसपड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। तीन बदमाशों को शॉप मलिक ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि एक बदमाश 6 लाख के जेवरात की पोटली उठा कर भाग गया। वारदात का सीसीटीवी सामने आया है।