¡Sorpréndeme!

पाकिस्तान से आए टिड्डियों से गुजरात में फसलों को हुआ ज़बरदस्त नुकसान

2019-12-26 152 Dailymotion

पाकिस्तान से आये टिड्डियों के झुण्ड गुजरात के बनासकांठा, महेसाणा और पाटन जिले में किसानो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। टिड्डिओं से फसलों को हो रहे नुकसान से बचने के लिए किसान थाली पीटने के शोर से लेकर खेत में बड़े पंखे लगाकर कीड़ो को दूर रखने के कई तरह के प्रयास कर रहे हैं।

more @ gonewsindia.com