¡Sorpréndeme!

रितेश ने बांधी जेनेलिया के गले में टाई

2019-12-25 5,057 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. जेनेलिया डिसूजा ने क्रिसमस के मौके पर एक क्यूट वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश देशमुख जेनेलिया के गले में टाई बांधते दिख रहे हैं और जेनेलिया क्यूट एक्सप्रेशन देते हुए वीडियो बना रही हैं।