¡Sorpréndeme!

ये जो इंडिया है ना- मैं भी देशभक्त हूं, फिर विरोध की आजादी क्यों नहीं? | Quint Hindi

2019-12-23 307 Dailymotion

यहां व्यंग्य की पुरानी और महान परंपरा रही है ये जो आपको यहां सुनाने जा रहा हूं, इसे वरिष्ठ पत्रकार टीएम वीराराघव ने लिखा है, उनसे इजाजत लेकर हमने ये वीडियो बनाया है. 'जय श्री राम'- मुझे उम्मीद है कि ये नारा मेरे भारतीय और देशभक्त होने के सबूत के तौर पर काफी है. अगर नहीं है तो प्लीज बताएं आप भगवान से लेकर इंसान तक, जीवित या दिवंगत जिसकी बोलेंगे, उसके जयकारे लगाने के लिए तैयार हूं. ये साबित करने के लिए कि मैं एक देशभक्त हिंदुस्तानी हूं.

#CAAProtest #CAA_NRC_Protest #NRC