up-police-arrested-three-people-including-nadeem-the-main-accused-in-caa-violence
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। इस हिंसक प्रदर्शन में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इन सबके बीच यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी पुलिस ने लखनऊ में 19 दिसंबर को हिंसा के फैलाने के मास्टरमाइंड नदीम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि नदीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य बताया जा रहा है।