¡Sorpréndeme!

कहीं समर्थकों ने पटाखे जला मनाई खुशी तो कहीं दिखी मायूषी

2019-12-23 580 Dailymotion

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे रुझान सामने आते गए, पार्टी समर्थकों के बीच खुशी और मायूषी भी नजर आने लगी। एक तरफ जहां झामुमो, कांग्रेस व राजद के समर्थक ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते दिखे तो वहीं भाजपा समर्थकों में मायूषी नजर आई। 81 विधानसभा सीट के रुझान से गठबंधन सरकार के बहुमत में आते ही समर्थकों ने पटाखे जला खुशी का इजहार किया।