¡Sorpréndeme!

केन अभयारण्य में छोड़े गए 25 घड़ियाल

2019-12-23 252 Dailymotion

पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले केन घड़ियाल अभयारण्य रेंज खजुराहो में घड़ियालों का कुनबा समापन की ओर था। यहां महज एक मादा घड़ियाल बची थी। घड़ियालों के न होने से यहां पर्यटकों का रुझान भी कम होने लगा था। शनिवार को मुरैना के देवरी अभयारण्य से 25 घड़ियालों को यहां लाया गया है। इन्हें केन घड़ियाल अभयारण्य रेंज खजुराहो में छोड़ा गया।