¡Sorpréndeme!

पुलिस के सामने भिड़ गए भाजपा-कांग्रेस समर्थक

2019-12-21 342 Dailymotion

कोरबा. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। कोरबा जिले के कई बूथों से दिन भर हंगामे की खबरें आती रहीं। कहीं बहसबाजी तो कहीं धक्का मुक्की। मगर क्षेत्र के अगरखार इलाके में हदें पार कर दी गईं। पोलिंग बूथ के अंदर भाजपा और कांग्रेस के नेता झगड़ पड़े, एक दूसरे को गालियां दी। और मुक्कों से पीटने लगे। पुलिसकर्मी जिन्हें शांति व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था, उनसे भी काफी देर तक मामला नहीं सम्भला।