¡Sorpréndeme!

कैब में चर्चा: CAA पर क्या सोचते हैं कैब के ड्राइवर?

2019-12-21 208 Dailymotion

देशभर में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है, तो इन मुद्दों पर क्विंट ने कैब के ड्राइवरों से बात कर के जानने की कोशिश की, कि वो नागरिकता संशोधन कानून के बारे में क्या जानते हैं, और उसे कैसे देखते हैं. स्तुति घोष ने प्रदर्शन और इंटरनेट शटडाउन के बीच कैब के ड्राइवर से बात की, ये जानने के लिए कि इतने शोर-शराबे के की दूसरी तरफ क्या चल रहा है. कई लोगों को ये नहीं पता है कि प्रदर्शन की वजह क्या है, ड्राइवर का कहना है कि उन्हें सिर्फ अपनी कार को टूट-फुट से बचाना है.