¡Sorpréndeme!

भीड़ ने डेढ़ मिनट में डेढ़ क्विंटल चावल की देग लूटी

2019-12-20 277 Dailymotion

सनावद/खरगोन. गरमा-गरमा पानी में उबलते हुए चावल, आसपास लगी श्रद्धालुओं की भीड़, बड़े हांडे के पास बाल्टी लेकर खड़े श्रद्धालु। जैसे ही लूटने की अनुमति मिली तो श्रद्धालु गरमा गरम चावल की प्रसादी को लेने के लिए टूट पड़े। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को पीरानपीर-शीतला माता मेले में दिखाई दिया। गुरुवार शाम सरकारी देग लुटाने का आयोजन नगर पालिका ने किया।