¡Sorpréndeme!

VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का फिसला पैर, देखिए RPF जवान ने कैसे बचाया

2019-12-19 1 Dailymotion

Watch video: RPF jawan saves man at vadodara railway station

वडोदरा. गुजरात में वडोदरा के रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान जाते—जाते बची। यहां प्लेटफार्म नंबर—2 पर रविवार रात करीब 10 बजे रणकपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तब वह ट्रेन चल पड़ी थी। ऐसे में यात्री का पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह ट्रेन से टकराता रहा। तभी वहां उपस्थित आरपीएफ के जवान को वह दिखा। जवान ने फुर्ती से उसे खींचा और बचा लिया।