¡Sorpréndeme!

गुजरात के वडगाम में भी शुरू हुआ CAA का विरोध, जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो पोस्ट कर कहीं ये बातें

2019-12-19 4,460 Dailymotion

CAA Protest today in gujarat: Jignesh Mevani post videos of protesters from vadagam


अहमदाबाद. नागरिकता संशोधन कानून (सीसीए) के विरोध में गुजरात के कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस के करीबी दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने आज अपने वडगाम विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों के दल की अगुवाई की। मेवाणी ने ट्वीट कर कहा कि हमने वडगाम निर्वाचन क्षेत्र में सीएए और एनआरसी का विरोध करने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी। उन्होंने नहीं दी तो हमने फैसले पर ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया। हमारे समर्थकों ने छपी-पालनपुर हाईवे को जाम किया है। आगे बढ़ने के लिए यह रास्ता भी है!''