¡Sorpréndeme!

नक्सलगढ़ गांव पाहुरनार में सबसे बड़ा हेल्थ कैंप

2019-12-18 196 Dailymotion

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का नक्सगढ़ कहा जाने वाला गांव पाहुरनार। इस गांव में डेढ़ साल पहले नक्सलियों ने सरपंच पोसेराम की हत्या कर दी थी। अब इसी गांव में मंगलवार को जिले का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप लगाया गया। इंद्रावती नदी पार कर पहली बार 300 जवानों के सुरक्षा घेरे में 20 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम, 80 स्वास्थ्य कर्मचारी और ऑफिसर इस गांव में पहुंचे। जहां एक दिन का जिला अस्पताल खुला। खास बात यह रही कि पेड़ के नीचे ही ऑपरेशन थियेटर बनाकर दो ग्रामीणों की सर्जरी भी की गई।