¡Sorpréndeme!

Citizenship Act Protest:देश के कई हिस्से में चल रहे CAA प्रदर्शन में सिर्फ किसी खास धर्म के लोग शामिल नहीं

2019-12-17 586 Dailymotion

ये बात उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कही. हुकूमत की रवायत है कि वो अपने खिलाफ, अपने फैसलों के खिलाफ उठने वाली आवाजों को कम आंकता है, उसे कमतर बताता है. एक रंग देकर उस आवाज को बेरंग करने की कोशिश करता है. लेकिन इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन की जो तस्वीरें देश भर से आ रही हैं, जिन-जिन लोगों के और जैसे-जैसे बयान आ रहे हैं, वो कुछ और ही तस्वीर बना रहे हैं.