¡Sorpréndeme!

सीलमपुर-जाफराबाद में पथराव और आगजनी

2019-12-17 1,475 Dailymotion

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। मंगलवार को सीलमपुर इलाके में विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सीलमपुर से जाफराबाद की ओर जाने वाली 66 फीट सड़क पर यातायात रोक दिया। इलाके में स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया।



दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया- पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में दोपहर 2 बजे एक प्रदर्शन होना था। दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने सीलमपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया। शुरुआत में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था मगर अचानक लोगों ने बिखरना शुरू किया और हिंसा शुरू हो गई।