¡Sorpréndeme!

उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय के बाहर खुद को लगाई आग

2019-12-16 1,014 Dailymotion

Physical attacked victim-woman-set-herself-ablaze-in-unnao

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में सोमवार की सुबह 23 वर्षीय रेप पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़ित 70 फीसदी झुलसी है।

जानकारी के मुताबिक, हसनगंज थाना इलाके में रहने वाली एक युवती सोमवार की सुबह हाथ में मिट्टी का तेल लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। कार्यालय के बाहर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया और युवती को जिला अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर बृजकुमार ने बताया कि युवती 70 फीसदी झुलसी है और उसकी हालत नाजुक है।