¡Sorpréndeme!

हरदा के बाजार में तुर्की का प्याज

2019-12-15 1 Dailymotion

हरदा. हरदा में इन दिनों तुर्की से बड़े आकार का प्याज आ रहा है। एक प्याज का वजन 875 ग्राम तक है। इसकी कीमत 87 रुपए 50 पैसे है। शनिवार को इसे समीर गार्गव ने 85 रुपए में इसे खरीदा है। लाेगों ने इस प्याज के साथ सेल्फी भी ली।