भाजपा ने प्रदेश सरकार को घेरने के लिए मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस दौरान इंदौर से भाजपा के 3 नंबर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया को सामने देखकर सतर्कता बरतने की बात कही। हालांकि उन्होंने प्रदेश के मुखिया कमलनाथ की तुलना रावण से की। वही भाजपा के इंदौर नगर के महामंत्री घनश्याम शेर की जुबान फिसली और वे अपनी ही पार्टी को कोसते नजर आए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है तो एक झुनझुना साथ लेकर आती है, झूठे वादों का पुलिंदा लेकर आती है। अपनी ही पार्टी की निंदा सुनकर पास बैठे नेताओं ने उन्हें टोका और भाजपा की बजाय कांग्रेस का नाम लेने की हिदायत दी।