¡Sorpréndeme!

कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

2019-12-14 398 Dailymotion

akhilesh-yadav-comment-pm-narendra-modi-on-namami-gange-project

लखनऊ। 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर 'नमामि गंगे' की समीक्षा बैठकर को लेकर सलाह दी है। उन्होंने लिखा, 'सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुँचें।' वहीं, दूसरी तरफ कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहाँ निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुँचें।'