¡Sorpréndeme!

13 साल की बच्ची और चार महिलाओं को डायन बताया

2019-12-14 238 Dailymotion

रांची/अनगड़ा. रांची से 36 किमी दूर अनगड़ा के बीसा पाहनटाेली गांव में पंचायत ने क्रूरता की हद पार कर दी। 13 साल की बच्ची सहित चार महिलाओं पर डायन का आरोप लगाते हुए उनकी अग्नि परीक्षा ली। खौलते पानी में हाथ डलवा दिए। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।