himachal-pradesh-education-minister-suresh-bhardwaj-statement-on-molestation-in-school
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा में बुधवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दो टूक कहा कि सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाओं के प्रति कड़ा रुख अपनाएगी और ऐसे मामलों में शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। मंत्री भारद्वाज ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा इस संबंध में उठाए गए सवाल पर सदन में यह जानकारी दी।