¡Sorpréndeme!

गुरुघर में अरदास करते-करते गिर पड़ा सिख श्रद्धालु, मौत

2019-12-12 7 Dailymotion

अमृतसर. अमृतसर में गुरुवार को एक सिख श्रद्धालु की अरदास के दौरान ही मौत हो गई। यह घटना गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे में कुछ संगत बैठी है तो कुछ माथा टेक रही है। बैठी हुई संगत में से एक श्रद्धालु खड़ा होता है और अगले ही पल वह गिर जाता है। वहां मौजूद संगत ने इस बुजुर्ग को संभाला, लेकिन देखते ही देखते चंद सेकंड्स में उसने दम तोड़ दिया।