नागरिकता संशोधन बिल को लेकर संसद में जारी बहस के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी कि पिछले तीन साल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से कितने शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2016 से 2018 के दौरान ऑनलाइन उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान से 391 और पाकिस्तान से 1,595 शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गई है। गृहमंत्रालय द्वारा जारी किये गए इन आंकड़ों के बारे में विस्तार से बता रहीं है गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा।