¡Sorpréndeme!

झुंझुनूं के जिस स्कूल में बच्चे सैनिक बनने की पढ़ाई करने आए, वहां ये टीचर करता था उनका यौन शोषण

2019-12-12 73 Dailymotion

jhunjhunu-dorasar-school-teacher-ravindra-singh-shekhawat-sexually-abused-with-students

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय के नजदीक उदयपुरवाटी मार्ग स्थित जिस सरकारी स्कूल में बच्चों ने सैनिक बनने का ख्वाल पाले हुए थे। वहां का एक टीचर हैवान निकला। वह बच्चों से यौन शोषण करने लगा। एक साल के दौरान उसने 12 बच्चों का अपनी हवस का शिकार बनाया।

दो बच्चों की शिकायत पर मामला उजागर हुआ तो स्कूल के प्राचार्य ने झुंझुनूं सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक रविन्द्र​ सिंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रिंसिपल ने सदर थाने में आरोपी शिक्षक रविंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ 8 बच्चों के साथ कुकर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने जब बच्चों से पूछा तो चार और बच्चे सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली से भी जांच टीम स्कूल पहुंची।