¡Sorpréndeme!

मेरठः शराब पीकर हुड़दंग करने से मना करने पर पुलिस टीम पर हमला, दारोगा का सिर फटा

2019-12-12 108 Dailymotion

meerut-drunked-men-did-stone-pelting-on-police-team

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान दारोगा घायल हो गए। वहीं पुलिस टीम पर हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने का विरोध करने पर शराबियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

दरअसल घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक फलावदा थाने में तैनात दारोगा पवन मलिक अन्य पुलिसकर्मियों के साथ महलका बस स्टैंड के निकट स्थित शराब के ठेके के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुछ शराबियों को सड़क पर हुड़दंग मचाते देख पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान शराबियों ने पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया।