¡Sorpréndeme!

नागरिकता क़ानून: धर्म से अधर्म तक ! I Hum Bhi Bharat I The Wire

2019-12-10 148 Dailymotion

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े. इस विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है. इस मुद्दे पर समाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, छात्र नेता उमर ख़ालिद और द वायर की डिप्टी एडिटर संगीता बरुआ पिशारोती से चर्चा कर रही हैं द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी.