¡Sorpréndeme!

पुलिस सुरक्षा में बांटी जा रही यूरिया

2019-12-10 121 Dailymotion

विदिशा(सीताराम)। जिले की शमशाबाद तहसील में सोमवार को यूरिया लूटने की घटना सामने आने के बाद विदिशा में मंगलवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यूरिया बांटी जा रही है। यहां के रामलीला मैदान स्थित वेयर हाउस पर सुबह से हजारों किसान लाइन में लगे हैं।