¡Sorpréndeme!

बिहार की बेटी शिवांगी ने छुआ आसमान, नेवी की पहली महिला पायलट बनीं

2019-12-10 1 Dailymotion

एक ओर जहां देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की खबरें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं वैसे में बिहार की बेटी ने इतिहास रचते हुए लोगों सुकून दिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं नेवी की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी की.
शिवांगी ने इतिहास रचते हुए आज देश की पहली महिला नौसैनिक महिला पायलट के रूप में ड्‌यूटी ज्वाइंन किया. शिवांगी ने कोच्चि नौसेना बेस में दो दिसंबर को ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की. शिवांगी भारतीय सेना के डोर्नियर निगरानी विमान को उड़ायेंगी.
#IndianNavy#Shivangi#WomenInDefence#kochi