¡Sorpréndeme!

Gear Up: अगले साल लॉन्च होने जा रही टाटा एल्ट्रॉज का रिव्यू देखें

2019-12-09 1 Dailymotion

बीएस 4 व बीएस6 के बीच फंसी टाटा एल्ट्रॉज अंततः बाजार में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है और वो भी बीएस6 इंजन के साथ। ये गाड़ी पेट्रोल व डीजल दोनों ही विकल्प के साथ आ रही है। हालांकि‌ फिलहाल कंपनी इसके सिर्फ मैनुअल को बाजार में लाएगी बाद में ऑटोमेटिक वेरिएंट में इसे पेश किया जाएगा। एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्‍सजेड व एक्सजेड ऑप्‍शनल वेरिएंट में इस कार को कंपनी साल 2020 जनवरी में लॉन्च करेगी। क्या है इसमें खास जानने के लिए देखें हमारा ये वीडियो, जिसे हम आपके लिए जैसलमेर से लेकर आए हैं।