¡Sorpréndeme!

उन्नाव कांड पर देशभर में हंगामा, यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

2019-12-07 306 Dailymotion

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद यूपी की योगी सरकार क़ानून व्यवस्था के मोर्चे पर चौतरफा घिर गई है। यूपी सरकार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावा कई संगठनों का भी विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा है. लखनऊ में विरोध प्रदर्शनों की झड़ी लग गई है तो उन्नाव में पीड़िता के गांव में नेताओं का तांता लगा हुआ है.

उन्नाव में पीड़िता का गांव शहर से 50 किलोमीटर दूर बिहार थाना क्षेत्र में पड़ता है. यहां सबसे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को पिछले एक साल से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने यह आशंका भी जताई है कि इस कांड के मुलज़िमों के संबंध सत्ताधारी दल बीजेपी से हो सकते हैं जिसकी वजह से उन्हें बचाया जा रहा है।