¡Sorpréndeme!

Pakistan: Hindu Girl Student की मौत मामले में जांच पूरी। वनइंडिया हिंदी

2019-12-07 799 Dailymotion

Pakistani Hindu medical student committed suicide, a Judicial Commission probing the case said on Friday, while ruling out. The Hindu girl residing in Pakistan named Namrita Kumari died mysteriously last September.who was found dead under mysterious circumstances in her hostel room.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लरकाना की डेंटल छात्रा निमरिता चांदनी की मौत मामले में न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में छात्रा की हत्या और रेप होवे की बात से इनकार किया गया है. आयोग ने कहा है कि छात्रा ने आत्महत्या की थी। 'द न्यूज' की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि न्यायिक आयोग ने निमरिता की मौत के मामले में जांच पूरी कर ली है। आयोग ने अपनी 17 पन्नों की रिपोर्ट सिंध के गृह विभाग को सौंप दी है।

#Pakistan #HinduStudentdeath #HinduGirldaeth