¡Sorpréndeme!

गर्भवती को अस्पताल में सीट नहीं मिली, तो पति खुद स्टूल बना

2019-12-07 1,501 Dailymotion

बीजिंग. उत्तर-पूर्वी चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के हेगांग शहर के एक अस्पताल में चेकअप के लिए आई गर्भवती को बैठने के लिए सीट नहीं मिली। वह काफी देर तक खड़ी रही। इससे उसके पैर सुन्न होने लगे। ऐसे में पत्नी की परेशानी को देख पति खुद जमीन पर बैठ गया, जिसके बाद पत्नी उसकी पीठ पर बैठ गई। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।