¡Sorpréndeme!

इंदौर के छात्र छात्राओं ने कहा, तेलंगाना पुलिस ने बिल्कुल सही किया

2019-12-06 26 Dailymotion

हैदराबाद में हुई घटना ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुई घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां निजी कॉलेज की छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी। छात्राओं ने आरोपितों के पुलिस एनकाउंटर को सही कदम बताते हुए कहा कि महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत करने वालों को ऐसे ही सजा मिलना चाहिए। छात्राओं ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाए। उनका कहना था कि देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध होना चाहिए। वही हैदराबाद एनकाउंटर में 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने पर भी छात्राओं ने आपत्ति जाहिर की।