¡Sorpréndeme!

गुजरात सरकार ने बिना हेल्मेट और टू व्हीलर पर ट्रिपलिंग से जुर्माना हटाया

2019-12-05 8 Dailymotion

गुजरात सरकार ने सिंतबर में लागू हुए नए मोटर व्हीलक एक्ट में फिर से बदलाव किया है। इस बार सरकार ने टू व्हीलर और खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर कोई जुर्माना ना लेने का फैसला किया है। साथ ही हेल्मेट पहनने की बंदिश ख़त्म कर दी गई है जिससे हज़ारों जानें बच सकती है।