¡Sorpréndeme!

वैज्ञानिकों ने बनाया कृत्रिम न्यूरॉन, हार्ट फेल और अल्जाइमर करेगा इलाज

2019-12-04 799 Dailymotion

हेल्थ डेस्क. ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कृत्रिम न्यूरॉन तैयार किया है। उनका दावा है कि सिलिकॉन चिप के रूप में तैयार इस न्यूरॉन से हार्ट फैल्योर, याद्दाश्त से जुड़ी बीमारी अल्जाइमर का इलाज किया जा सकेगा। इंसान के शरीर में करोड़ों न्यूरॉन पाए जाते हैं जिनका काम मस्तिष्क से सूचना का आदान-प्रदान और विश्लेषण करना है। इसका इस्तेमाल शरीर में इम्प्लांट की जाने वाली मेडिकल डिवाइस में किया जाएगा। इसे तैयार करने वाली बाथ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि अत्यअधिक पावर वाले माइक्रो-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।