तमिलनाडु. कोयम्बटूर जिले के नरसिम्हनकेनपालम में नेशनल हाइवे पर हाथियों के झुंड को देखा गया। सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए इन्होंने रोड के सेंटर मीडियन को ही तोड़ डाला। इसके बाद बड़े इत्मीनान से यह दल वहां से गुजर गया।