¡Sorpréndeme!

VIDEO: पहले मारी बाइक सवार को टक्कर, फिर गिरे हुए को टैक्सी से रौंदकर भागा निर्दयी ड्राइवर

2019-12-02 3,712 Dailymotion

watch video: in Surat city, the taxi driver hit & run a biker


सूरत। गुजरात में सूरत के उधना क्षेत्र में एक निर्दयी टैक्सी ड्राइवर द्वारा बाइक सवार को कुचल देने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि टैक्सी पहले बाइक से टकराई, फिर बाइक सवार के गिरने पर टैक्सी रुक गई। मगर, फिर टैक्सी ड्राइवर ने अचानक ही टैक्सी के पिछला पहिया बाइक सवार के ऊपर चढ़ा दिया और टैक्सी को भगा ले गया। बहुत ही कम समय में हुई इस घटना को वहां से आ—जा रहे लोग समझ नहीं पाए। बाद में उन्हें गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार कराहता हुआ सड़क पर पड़ा दिखा। संवाददाता के अनुसार, घटना के कुछ ही देर बाद बाइक सवार की मौत हो गई।