¡Sorpréndeme!

संसद में बहस के दौरान सांसद ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया

2019-11-30 1,740 Dailymotion

इटली के सांसद फ्लेवियो डी मुरो ने गुरुवार को संसद सत्र के दौरान जारी बहस के बीच दर्शक दीर्घा में बैठी गर्लफ्रेंड एलिसा डी लिओ को प्रपोज किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। सांसद फ्लेवियो ने संसद में प्रपोज करने को लेकर बताया, उनकी गर्लफ्रेंड पूरे राजनीतिक करियर में उनके साथ रहीं। वह 'व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवर' उनकी सबसे करीबी हैं। हालांकि, स्पीकर ने बहस के दौरान ऐसा करना अनुचित बताया, वहीं गर्लफ्रेंड ने सांसद के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है।



फ्लेवियो और एलिसा 6 साल से इटली के वेंटीमिग्लिया में साथ रह रहे हैं। सांसद फ्लेवियो ने पिछले साल मार्च में निचले सदन का चुनाव जीता था। सदन के स्पीकर रॉबर्टो फिको ने कहा, मिस्टर सांसद आपके इस कारनामे से मैं थोड़ा प्रभावित जरूर हूं, मैं आपको समझता हूं, लेकिन मैं कार्रवाई के दौरान आपके हस्तक्षेप को सराहनीय नहीं मान सकता।