¡Sorpréndeme!

फ्लिपकार्ट-मिंत्रा जैसी सॉपिंग साइट्स के ग्राहकों को लालच देकर करोड़ों ठगे, नोएडा पुलिस ने 45 धरे

2019-11-29 444 Dailymotion

Video: Fake call centre busted by Noida Police, 45 thugs arrested

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर ठगों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। यह गिरोह फ्लिपकार्ट-मिंत्रा जैसी सॉपिंग साइट्स के ग्राहकों को लालच देकर करोड़ों रुपए ठग चुका था। ठगों द्वारा ग्राहकों को इनाम में एलईडी, लकी ड्रा व भारी डिस्काउंट का लालच दिया जाता था। ऐसा करके उन्होंने हजारों लोगों को अपना निशाना बनाया। नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि करोड़ों की ठगी करने वाले 45 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।