¡Sorpréndeme!

बच्चों के सामने डीएम ने टीचर से पढ़ाई अंग्रेजी की किताब, फिर...

2019-11-29 1 Dailymotion

govt teacher failed to read english book in dm surprise inspection

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक एक जूनियर हाईस्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीएम देवेंद्र कुमार खुद क्लास लेने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आठवीं कक्षा के बच्चों से अंग्रेजी की बुक पढ़ने के लिए कहा तो वह अंग्रेजी की बुक नहीं पढ़ सके। इसके बाद डीएम तब हैरान रह गए जब उन्होंने वहां मौजूद दो सरकारी स्कूल टीचर से अंग्रेजी की बुक पढ़ने के लिए कहा गया।