वीडियो जानकारी:
१६ अप्रैल, २०१८
हार्दिक उल्लास शिविर,
पोंगट, उत्तराखंड
प्रसंग:
अहंशब्देन विख्यात एक एव स्थितः परः।
स्थूलस्त्वनेकतां प्राप्तः कथं स्याद्देहकः पुमान्॥ ३१॥
भावार्थ: अहम् शब्द से प्रसिद्ध परमात्मा एकमात्र स्थित है अर्थात् वह अनेक तत्वों का संघात नहीं है। फिर जो स्थूल है और अनेक भावों को प्राप्त हो रहा है, वह देह पुरुष कैसे हो सकता है?
~ अपरोक्षानुभूति
राग किसे कहते हैं?
वैराग्य क्या होता है?
क्या राग और विराग दोनों का केंद्र एक ही होता है?
संगीत: मिलिंद दाते