¡Sorpréndeme!

VIDEO: ग्राहकों को खुश करने थाइलैंड से जयपुर आई तीन लड़कियां, पुलिस ने तीनों को इस हाल में पकड़ा

2019-11-28 496 Dailymotion

jaipur-arrets-three-girls-of-thailand-from-hotel-for-prostitution

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। तीन विदेशी लड़कियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कार्रवाई जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित सिद्धार्थ नगर स्थित एक होटल में की गई है।

मालवीय नगर एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को इत्तला मिली कि पिछले तीन-चार दिन से सिद्धार्थ नगर के होटल में देह व्यापार चल रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने होटल में बोगस ग्राहक भेजकर सूचना को पुख्ता किया और फिर मय टीम दबिश दी। वहां से थाइलैंड की तीन युवतियां, होटल मैनेजर, संचालक और दलाल को गिरफ्तार किया। सभी से पूछताछ की जा रही है।