¡Sorpréndeme!

अलीगढ़: एकतरफा प्यार में चाकुओं से गोदकर युवती की हत्या, 15 दिसंबर को होनी थी शादी

2019-11-28 343 Dailymotion

a-young-man-was-murdered-in-unilateral-love-in-aligarh

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 19 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवती के गर्दन, छाती और पेट में चाकू के तीन घातक वार किए और भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मामला अलीगढ़ जिले के इगलास कोतवाली क्षेत्र के जारौठ गांव का है। ओमप्रकाश सिंह गांव के समीप ही एलईडी फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे। उनके दोनों बेटे मजदूरी करने अलीगढ़ गए थे। घर पर बेटी बुलबुल (19) व बहू रचना थी। शाम करीब चार बजे ऊषा घर लौटी तो बेटी को घर पर न पाकर बहू से जानकारी मांगी। बहू ने बताया कि बुलबुल छत पर कपड़े उतारने गई थी उसके बाद नीचे नहीं आई। मां छत पर पहुंची तो बेटी नजर नहीं आई। इसके बाद छत के कमरे को खोलकर देखा तो बुलबुल का खून से लथपथ शव पड़ा था। गर्दन, छाती और पेट पर चाकू के निशान थे। यह देख मां चीख पड़ी, जिससे गांव में हत्या की खबर फैल गई। मृतका के पिता, भाई व पुलिस भी पहुंच गई।