¡Sorpréndeme!

बिजनौर: छात्र के स्कूल में पगड़ी बांधने पर प्रिंसिपल ने रोका, सिख संगठन ने पीएम मोदी से की शिकायत

2019-11-28 118 Dailymotion

school-prevents-students-from-wearing-a-turban-in-bijnor

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सेंट मेरिज स्कूल ने स्कूल टाइम में छात्रों के पगड़ी बांधकर आने पर ऐतराज जताया है। स्कूल द्वारा ऐतराज जताने के बाद सिख समाज ने एसडीएम को लिखित में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है। सिख समाज का आरोप है कि सेंट मैरीज स्कूल, नजीबाबाद में पढ़ने वाला दसवीं का छात्र नवजोत रोज की तरह पगड़ी बांधकर पढ़ने जाता था। आरोप है कि सेंट मैरीज प्रबंधन का कहना है कि गाइडलाइन में बड़ी पगड़ी बांधना गैरकानूनी है, जिसकी वजह से छात्र पर पगड़ी बांधने पर प्रिंसिपल ने नाराजगी जताई।