मोस्ट रिलाइबल इंफार्मोशन यानी एमआरआई में सियासत के सबसे बड़े खिलाड़ी शरद पवार के घड़ी दर घड़ी बदलते राजनीतिक पैंतरों और अपनी दांव से विरोधियों को चित्त करने के किस्सों का पूरा विशलेषण आपके सामने किया है। छोटे पवार का साथ पाकर फडणवीस को लगने लगा कि अपना तो हो गया और बात बन गई। लेकिन होना क्या होता है वो शरद पवार ने कर दिखाया। मानो ऐसे कि जिस जगह से खत्म आपकी बात होती है उस जगह से हमारी शुरुआत होती है।
पवार के मस्जिद में धमाके वाले झूठ ने मुंबई को जलने से कैसे बचाया
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/