बॉलीवुड डेस्क. 'द बॉडी' का गाना 'झलक दिखला जा' रिलीज हो गया है। इस गाने में इमरान हाशमी नताशा स्टेंकोविक और स्कारलेट विल्सन के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। यह एक पार्टी सॉन्ग है जो कि 2006 में आई 'अक्सर' के गाने का रिक्रिएशन है जिसमें इमरान हाशमी ने ही काम किया था। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।