¡Sorpréndeme!

Maharashtra Politics: क्या Modi-Shah को इलजाम से बचा रहे हैं Devendra Fadnavis

2019-11-26 387 Dailymotion

#DevendraFadnavis की फजीहत हुई. पब्लिक के बीच ही नहीं, पार्टी में भी उनकी किरकिरी हुई. फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देते वक्त पब्लिक से सहानुभूति पाने के लिए फडणवीस ने खुद की बेगुनाही और शिवसेना की बेवफाई की पूरी कहानी सुनाई. पार्टी के गलियारों में किनारे न पड़ जाएं, इसलिए सारी जिम्मेदारी खुद लेनी की कोशिश की, लेकिन यहीं वो गलती कर गए. दरअसल, केंद्रीय लीडरशिप महाराष्ट्र में कथित जीत का जश्न मनाने में चुनाव नतीजों के बाद से ही शामिल था. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी की ही बनेगी और अपनी तरफ से राष्ट्रीय नेताओं ने पूरी कोशिश भी की. क्या थी पूरी कोशिश और कहां रह गई कमी, पूरी बात इस वीडियो में समझते हैं.