¡Sorpréndeme!

UP Police को मिले 299 दरोगा, दीक्षांत समारोह में सीएम के सामने ली शपथ

2019-11-25 100 Dailymotion

moradabad/299-sub-inspectors-joined-the-uttar-pradesh-police

मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले में स्थित डॉ. भीमराव पुलिस अकादमी में रविवार को प्रशिुक्ष प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीक्षांत समारोह के दौरान परेड की सलामी ली। इसके बाद एडीजी पुलिस अकादमी राजीव कृष्ण ने 299 दरोगाओं को सीएम के सामने शपथ दिलाई। इस मौके पर योगी ने कहा अयोध्या फैसले के बाद शांति व्यवस्था पुलिस के सहयोग से ही संभव हुई है। आप लोग आमजन के विश्वास पर यदि खरा उतरने का प्रयास करेंगे तो इससे यूपी का समग्र विकास होगा। अपराध के खात्मे से ही सुशासन की नींव पड़ती है।