¡Sorpréndeme!

कंप्यूटर बाबा ने रेत माफिया के खिलाफ नर्मदा घाट पर लगाया टेंट

2019-11-24 274 Dailymotion

रेहटी/नसरुल्लागंज। तमाम प्रयासों के बाद भी रेत के अवैध कारोबार पर जब लगाम नहीं लग पाई तो शनिवार को कंप्यूटर बाबा कुछ साधु संतों के साथ पहले सुबह 11.30 बजे नर्मदा के आंबाजदीद और छीपानेर घाटों पर पहुंचे और वहां की स्थिति को देखा। इसके बाद दोपहर 1.30 के समय सलकनपुर पहुंचे।